पछायगांव पुलिस द्वारा दो चोर को किया गया गिरफ्तार चोरी किया हुआ माल बरामद

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 02 चोर को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 वोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध छुरा, 1000 रूपये, 01 सोने के अँगुठी व 25 किलो सरसों बरामद ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र,कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना पछायगांव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । दिनांक 10/11.04.2023 की रात्रि को वादिया रामबेटी पत्नी राम बिहारी निवासी ग्राम नायकपुरा थाना पछांयगांव जनपद इटावा अपने घर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना पछांयगाँव पर तहरीरी सूचना दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना पछांयगाँव पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 17/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु थाना पछांयगाँव से पुलिस टीम गठित की गयी जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 12.04.2023 को थाना पछांयगाँव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम नायकपुरा में चोरी करने वाले 02 अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना पछांयगाँव पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को नायकपुरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 सोने की अंगूठी,25 किलो सरसों व 1000/- रूपये तथा उनकी तलाशी लेने पर 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अवैध छुरा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पछांयगाँव पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम

01. विनय उर्फ बंटू पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नायकपुरा थाना पछायंगांव इटावा उम्र करीब 22 वर्ष 02. शिवम उर्फ टुंडे पुत्र धनीराम निवासी ग्राम नायकपुरा थाना पछायंगांव जिला इटावा उम्र करीब 23 वर्ष

पंजीकृत अभियोग किया गया 1.मु0अ0सं0 17/23 धारा 380/411 भादवि थाना पछांयगाँव जनपद इटावा

2.मु0अ0सं0 18/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना पछांयगांव जनपद इटावा

पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनुभव चौधरी थानाध्यक्ष पछांयगाँव, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सागर चौधरी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.