न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध असलाह तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित सात सदस्यों को सियाना चौपला से ब्रजघाट की और रास्ते पर निकट पेट्रोल पंप पर गिरफ्तार किया है।
जिसमें शहजाद उर्फ बंटी थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वंचित जिस पर हापुड़ पुलिस ने 15000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
आरोपी अवैध पिस्टल को 40-45 रुपए में, रिवाल्वर को 20-30 रुपए में,पोनिया को 8-10 हजार में तथा तमंचे को 5-7 हजार में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। आरोपी अवैध शस्त्रों को डिमांड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को हथियार सप्लाई करते थे। हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शास्त्र सप्लाई करने वाले गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के सरगना सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 10 अवैध पिस्टल मय 4 मैग्जन ,3 अवैध रिवाल्वर 5 अवैध तमंचे,2 अवैध पोनिया तथा 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जिसमें गिरफ्तार आरोपी तालिब पुत्र यासीन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ गिरोह का सरगना था। शहजाद उर्फ बंटी पुत्र यामीन निवासी कांच का पुल जोकि 15 हजार का इनामी बदमाश था। हसनैन उर्फ लाला पुत्र हासिम निवासी न्यू इस्लामनगर मेरठ, शादाब पुत्र साबिर निवासी लक्खीपुरा जमाया चौक मेरठ, सुहैल पुत्र इकराम निवासी आम का पेड़ मेरठ, आकिब पुत्र साजिद निवासी फतेह फतेहउल्लहपुर मेरठ तथा कासिम पुत्र मोहम्मद जहीद निवासी अली बाग कॉलोनी मेरठ आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।