स्थाई रूप से ठेला लगाने वालों पर यातायात पुलिस की गिरी गाज ठेला लगने की वजह से रोड पर लगता है रात्रि में भीषण जाम

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन पर एवं क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार के नेतृत्व में चल रही दो पहिया एवं चार पहिया संदिग्ध चेकिंग अभियान के क्रम में आज यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के क्रम में आज थाना सिविल लाइन क्षेत्र में संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र में मुलायम सिंह की कोठी से पहले मंदिर के पास लगे चाट के लगे हाथ ठेलों पर भारी भरकम भीड़ देखते हुए यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने रोड पर लगे चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन के भारी मात्रा में चालान किए। आपको बताते चलें जबकि सिविल लाइन मैं मंदिर के पास लगे अवैध रूप से स्थाई हथ ठेले देखा गया क्योंकि चाट बेचने वाले एक व्यक्ति के 5 हाथ ठेले लगे हुए हैं जिस पर चाट खाने वालों की भारी मात्रा में भीड़ लगी हुई थी उसी उपरांत यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने हाथ ठेला मालिक से बातचीत की उसमें ठेला मालिक ने बताया कि हमारे ही सभी ठेले लगे हुए हैं जब प्रभारी ने पूछा कि आप किसकी अनुमति से लगाए हुए हैं तो ठेला मालिक बगले झांक ते हुए नजर आए ठेला मालिक का कहना था कि यह सामने अस्पताल वालों ने लगवाए कभी बोलते हैं सरकारी जमीन पर लगाए हुए हैं कभी बोलते हैं मंदिर की जगह में लगाए हुए हैं ध्यान देने की बात यह है कि यह ठेले वालों को जो कि अवैध रूप से हाथ ठेलों लगाने की किसने अनुमति दे दी क्योंकि हथ ठेलों का नियमावली कहती है कि आप अपने ठेले को लेकर चलते फिरते नजर आना चाहिए लेकिन लाइन से लगे हुए ठेले स्थाई रूप से कब्जा किए हुए नजर आते हैं पूरी रोड को जाम करना अस्पताल जाने आने वालों को परेशानियों का कारण सुबह मंदिर में पूजा करने वालों को गंदगी का सामना करना पड़ता है शाम को 5:00 बजे के बाद पूरी रोड पर जाम लगा हुआ दिखाई देता है रात्रि 11:00 बजे तक इसी तरह का माहौल बना रहता ।
इसी के उपरांत यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने पुलिस एक्ट (34) के सभी ठेलों के चालान किए तथा ठेला मालिक को सख्त हिदायत दी गई कि आप लोग अपने ठेलों को स्थाई रूप से नहीं लगा सकते नियमानुसार हथ ठेले चलते फिरते हुए नजर आना चाहिए अगर स्थाई रूप से खड़े होकर रोड पर जाम लगाते हैं तो कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह मैं हमरा कांस्टेबल गुड्डू चंदेल कांस्टेबल बृजपाल सिंह कांस्टेबल चालक मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.