मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंम्बेडकर जी के 132 वी जयंती पर बांदा शहर में बड़ी धूमधाम के साथ निकली विशाल बाइक रैली, अम्बेडकर बाइक रैली में मौजूद रहे भीम आर्मी, आल शिक्षक , बहुजन सेवा संघ, संत गाडगे समिति, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, संघ मित्रा बौद्ध बिहार बांदा, व आल आधिकारी कर्मचारी आदि तमाम संगठन व दलों के लोग इसमें रहे वही भीम यात्रा के दौरान जगह जगह डाक्टर भीम राव जी के अनुयाईयो ने जगह जगह फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत अभिनन्दन करते रहे व कई जगह पर यात्रा में चल रहे भीम जी के अनुयाई ने जलपान कराये ,भीमराव अंबेडकर पार्क से विभिन्न चौराहे होते हुए अंम्बेडकर पार्क में हुआ समापन।
बांदा जिले में आज सुबह 10 बजे से भारतरत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया अंबेडकर पार्क में युवाओं ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाए कार्यक्रम के दौरान मौजूद वक्ताओं ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही दलितों के शोशित के लिए बनाए कानून के बारे में भी जानकारी दी गई वहीं संघ मित्रा बौद्ध बिहार के तत्वावधान में अम्बेडकर जी के आयोजित समारोह के दौरान युवाओं ने जय भीम राव अम्बेडकर अमर रहे के जयकारों के साथ मुख्य कस्बे में यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया और साथ में गाने बजे के साथ यात्रा निकाली गई यात्रा के दौरान जगह जगह हुआ स्वागत भीम के अनुयाई ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया , वहीं जगह जगह इस यात्रा में लगभग सैकड़ो लोग मौजूद रहे इस यात्रा में लोगो ने बाइक से रैली निकाल कर नारे लगाए।