जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप की बैठक संपन्न
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ आपदा की संभावित दृष्टि से बाढ़ से पूर्व तैयारियों के संबंध में बाढ़ समितियों का तहसील एवं ब्लॉक मैं गठन किए जाने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलों के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने तथा बाढ़ से संबंधित तहसील स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के के साथ 10 दिनों के अंदर सभी व्यवस्थाएं तैयार करने के निर्देश दिएl
बैठक में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को नहरों की सिल्ट की सफाई कराए जाने तथा कंट्रोल रूम बनाए जाने एवं बाढ़ चौकियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिएl उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति होने पर आवश्यक भूसा एवं चारा तथा जीवन रक्षक दवाइयों एवं टीकाकरण आदि की व्यवस्था भी रखे जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिएl उन्होंने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकरों की व्यवस्था रखने तथा बाढ़ की स्थिति में राहत सामग्री की व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए lबैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने नाव की पर्याप्त व्यवस्था रखे जाने एवं नाविकों की सूची मोबाइल नंबर सहित तैयार रखने के साथ बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई कराए जाने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा उप जिलाधिकारी को दिएl उन्होंने नहरों के तटबंध को ठीक / मरम्मत कराए जाने के संबंध में भी निर्देशित कियाl
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमाकांत त्रिपाठी समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता केन नहर प्रखंड ,जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहेl