प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर नाराज़ शादीशुदा प्रेमी ने घर में लगाई आग

 

 

मिर्जापुर में अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे प्रेमी ने परिजनों के न मानने पर आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस व अग्निशमन की टीम ने बचा लिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। रात दो बजे से शुरू हुआ हंगामा सुबह 10 बजे समाप्त हुआ।

चंदौली जिले के एक गांव निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति दीपक पांडेय को अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय लड़की से प्रेम हो गया। लड़की वाराणसी में पढ़ रही थी। युवक वहीं से उसके संपर्क में आया। युवक काफी समय से लड़की के घर आता जाता था। लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कही ओर तय कर दी।

प्रेमी ने गुरुवार की रात को लड़की के पिता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। डर कर परिवार के लोग घर में ताला बंद कर वाराणसी चले गए। रात 11 बजे प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके घर पहुंचा। परिजनों के न मिलने पर वह ताला तोड़कर घर में घुस गया और अपने को अंदर बंद कर प्रेमिका के परिजनों को फोन किया।
 
इस पर लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अदलहाट पुलिस रात दो बजे मौके पर पहुंची। वह लड़की से मिलने की जिद करने लगा। न मिलने पर आग लगाकर जान देने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अदलहाट विजय चौरसिया के मनाने पर वह नहीं मना। जिसके बाद अन्य थाने की फोर्स, फायर ब्रिगेड के साथ एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा, क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। रात भर प्रशासन के लोग समझाते रहे पर वह प्रेमिका से मिलने की जिद पर अड़ा रहा।

सुबह करीब 10 बजे उसने कमरे के गैस सिलिंडर को खोलकर खुद पर केरोसीन डालकर कमरे में आग लगा दी। स्वयं दूसरे कमरे में चला गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया। युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगी। आग से घर में कंबल, बिस्तर, सोफा आदि सामान जल गया। पुलिस ने आरोपी दीपक पांडेय निवासी शास्त्री नगर चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि प्रेम संबंध का मामला है। प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर उसने मानसिक संतुलन खो दिया। प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। जिसे बचाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.