डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी अभिनन्दन ने नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी अभिनंदन ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में नामांकन स्थल एवं मंडी समिति बांदा तथा हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा का निरीक्षण कियाl
जिला मजिस्ट्रेट ने राजकीय इंटर कॉलेज बांदा का निरीक्षण करते हुए नामांकन स्थल पर बैरीकेटिंग एवं कमरों में पुताई कराए जाने तथा फर्नीचर एवं जनरेटर, रैंप ,ईंटरनेट की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने नामांकन स्थल पर, सदस्य एवं अध्यक्ष पद हेतु नामांकन कक्ष का पूर्ण विवरण सहित साइनबोर्ड लगाए जाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं नामांकन कक्ष में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl
उसके पश्चात उन्होंने मंडी समिति बांदा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम बनाए जाने हेतु मंडी समिति की दुकानों को खाली कराए जाने के साथ स्ट्रांग रूम बनाए जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को कराए जाने के निर्देश दिए l उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था तथा मतगणना के स्थलों के संबंध में भी जानकारी करते हुए मतदान पार्टी रवानगी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं
एवं आने-जाने के रास्तों की व्यवस्था के साथ पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था, वेरी केटिंग, प्रकाश की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिएl
उन्होंने हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु अतर्रा,बिसंडा एवं ओरन के नामांकन हेतु अलग-अलग नामांकन कक्ष को बनाए जाने के साथ फर्नीचर, इंटरनेट, जनरेटर ,वेरी केटिंग एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को दिएl उन्होंने नामांकन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को कराए जाने हेतु चेक लिस्ट बनाकर उसी के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैंl जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे किसी प्रकार की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान परेशानी ना होने पाएl
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमाकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी सदर एवं अतर्रा सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.