फतेहपुर। डॉक्टर बीआर अंबेडकर युवा जनसेवा फाउंडेशन ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर समाजसेवियों एवं शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने डा. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देशराज व राजाराम वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जलपान व खीर भोज का भी आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर जलपान व खीर का आनंद उठाया। तत्पश्चात विभिन्न दिशा में कार्य करने वाले डेढ़ सैकड़ा समाजसेवियों एवं शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लगभग तीन सैकड़ा मेधावियों को अतिथियों ने शील्ड व प्रतिमा देकर सम्मानित किया। फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि झांकियों में शामिल होने वाली पांच सदस्यीय टीमों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किए जायेंगे। इस मौके पर संरक्षक रुदेश कुमार, सचिव दीपक देहाती, कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, उपाध्यक्ष रंजन भारती, जिलाध्यक्ष विनोद गौतम, उपाध्यक्ष अमन वर्मा, पवन चंद्रा, अखिलेश, सोनू, लवकुश, अखिलेश, राहुल बाबा के अलावा कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।