सपा से राजकुमार व बसपा से दो संभावितों ने भरा नामांकन – कई वार्डों से सभासदों ने भी दाखिल किए नामांकन
फतेहपुर। नगरीय निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन नगर पालिका परिषद सदर से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मौर्या एडवोकेट के अलावा बहुजन समाज पार्टी से टिकट की घोषणा न होने पर दो संभावित उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है। उधर कई वार्डों से सभासद उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने नामांकन नई तहसील पहुंचकर दाखिल किए। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
बताते चलें कि नामांकन प्रक्रिया का कल (आज) अंतिम दिन है। छठवें दिन भी नामांकन को लेकर मारामारी देखी गई। बड़ी संख्या में अध्यक्ष समेत सभासद पद के उम्मीदवार नामांकन स्थलों पर पहुंचे। जहां उन्होने अपने-अपने प्रस्तावकों संग पहुंचकर नामांकन फार्म भरने का काम किया। नगर पालिका परिषद फतेहपुर की बात की जाये तो समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मौर्या ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से मो. आसिफ एडवोकेट व वीर प्रकाश लोधी टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन अब तक दोनों का टिकट घोषित नहीं हुआ है। जिसके चलते दोनों उम्मीदवारों ने आज नई तहसील पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अध्यक्ष पद पर नामांकन किए। सभासदों की बात की जाये तो वार्ड नं. 19 मुराइनटोला से माया पटेल, वार्ड नं. 24 अमरजई से मीना देवी, वार्ड नं. 3 बक्सपुर से नेहा द्विवेदी, वार्ड नं. 1 अजगवां से राजबहादुर यादव, वार्ड नं. 22 इसाइन पुरवा से मनोज कुमार, वार्ड नं. 29 कृष्ण बिहारी नगर से फरीद पुन्ना, वार्ड नं. 30 खेलदार से मोहम्मद अजीज, वार्ड नं. 4 खंभापुर से सोमवती, वार्ड नं. 9 रामगंज पक्का तालाब से बुद्ध विशाल मौर्य, वार्ड नं. 23 देवीगंज से राजकुमारी, वार्ड नं. 22 ईसाइन पुरवा से सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड नं. 8 झाऊपुर से संगीता देवी, वार्ड नं. 31 चंदियाना से प्रभाकर दीक्षित, वार्ड नं. 30 खेलदार से बुशरा खातून, वार्ड नं. 20 सैय्यदवाड़ा से मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, वार्ड नं. 18 बाकरगंज से शबीबुल हसनैन, वार्ड नं. 21 शादीपुर से रवि कश्यप व वार्ड नं. 7 हरिहरगंज से आभा त्रिवेदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।