पीड़िता की सहायता के लिए जिला पत्रकार संघ ने बढ़ाया कदम

फतेहपुर। अन्याय की शिकार पीड़ित महिला की मदद के लिए जिला पत्रकार संघ कदम बढ़ाने का फैसला लिया है। संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने पीड़ित परिवार की मदद के साथ उसे न्याय भी दिलाने की चर्चा की। फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले गैंग के मास्टर माइंड पिता पुत्र के कृत्य का शिकार निर्दाेष युवक बीते चार सालों से जेल के सलाखों के पीछे है। जिसके चलते उसकी बूढ़ी मां और पत्नी के साथ मासूम बच्चे गांव छोड़कर दर-दर भूंखे प्यासे भटक रहे हैं।
नौ साल पहले थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ गांव का रामचंद्र नामक एक युवक रेप किया था। जिसकी तहरीर के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा लिखा था। तभी आरोपी रामचंद्र पुलिस से सांठगांठ कर एक महिला के साथ उसके पति द्वारा दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद महिला का निर्दाेष पति जेल चला गया। आरोपी अपने मुकदमे में सुलह का झांसा देकर पीड़ित महिला से कोर्ट में बयान दिलाकर खुद तो बरी हो गया लेकिन निर्दाेष युवक बीते चार सालों से जेल में बंद है। पति के जेल जाने के बाद से उसकी पीड़ित पत्नी, बूढ़ी मां और मासूम बच्चे भूंखे प्यासे भटक रहे है। मानवता की मिशाल पेश करते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया के नेतृत्व में संघ पदाधिकारी और सदस्यों ने निर्दाेष युवक के पीड़ित परिवार की हर यथा सम्भव मदद के लिए आगे आने की चर्चा कर रणनीति बनाते हुए न्याय भी दिलाने का बीड़ा उठाये जाने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.