ईद के दिन “नमाजियों पर” हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करना चाहते हैं ये सपा विधायक, DM से मांगी अनुमति…
उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओमवेश की दिली-ख़्वाहिश है कि वो ईद के मौके पर नमाज अदा कर रहे मुस्लिम समुदाय को लोगों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करें।
विधायक ओमवेश ने इसके लिए बिजनौर के जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर बाकायदा इजाजत देने की मांग की है। विधायक ओमवेश ने शनिवार को लिखी चिट्ठी में बताया है कि चूंकि वो जिस चांदपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां पर बहुतायद अल्पसंख्यक आबादी और ईद उनका सबसे प्रमुख त्योहार है। इसलिए जिला प्रशासन हेलीकॉप्टर से नमाजियों पर फूलों की बारिश के लिए मंजूरी दे।
सपा विधायक स्वामी ओमवेश की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार सावन के महीने में कावड़ियों के रास्ते में पुष्प वर्षा करवाती है, ठीक उसी तरह से ईद भी मुसलमानों के लिए बेहद पाक त्योहार माना जाता है और चूंकि चांदपुर की जनता ने उन्हें विधानसभा में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। इस कारण उनका भी नैतिक दायित्व है कि वो भी उनके त्योहार में शरीक हों। इस कारण जिलाधिकारी बिजनौर इस बात की इजाजत दें कि ईद के मौके पर हेलीकॉप्टर से नामजियों फूलों की बारिश कराई जा सके।
सपा विधायक ने चिट्ठी में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि हेलीकॉप्टर केवल हवाई चक्रमण करेगा और नमाजियों पर फूलों की बारिश करके वापस चला जाएगा। इस दौरान वो जमीन पर नहीं उतरेगा। विधायक ने पुष्प वर्षा की जगह भी चिन्हित की है और बताया है कि हेलीकॉप्टर ईद के दिन फूल भरकर नियत स्थान से उड़ान भरकर चांदपुर ईदगाह पहुंचेगा और आकाश से आधे घंटे तक फूलों की बारिश करने के बाद वापस अपने निर्धारित स्थान पर चला जाएगा। इस दौरान हेलीकॉप्टर चांदपुर के किसी भी क्षेत्र में जमीन पर नहीं उतरेगा। बताया जा रहा है कि विधायक स्वामी ओमवेश की इस चिट्ठी पर जिलाधिकारी बिजनौर ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है और सरकारी नियमों के अनुसार मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।