अग्निकांड पीड़ित किसानों को मिली सहायता राशि की चेक

फतेहपुर। सदर तहसील सभागार में सोमवार को तीन गांवों के अग्निकांड पीड़ित किसानों को उप जिलाधिकारी सदर ने सहायता राशि की चेक सौंपने का काम किया। चेक पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे और सभी ने शासन के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम ने ग्राम बसावनपुर, चित्तीसापुर व लकड़ी ग्राम के 78 किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत कुल 3,25455 रुपए की सहायता राशि की चेक सौंपने का काम किया। सहायता राशि ग्राम बसावन के राम भवन सिंह, छेदीलाल सिंह व ग्राम चित्तिसापुर के राजेश कुमार, राम प्रकाश श्रीवास्तव और ग्राम लकड़ी के उमेश कुमार, प्रभात कुमार, रामसुमेर, फूलकुमारी को दी गई। बताते चलें कि तीन अप्रैल को सदर तहसील के इन ग्रामों में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। राजस्व टीम ने क्षति का आकलन कर मंडी परिषद को सूचना भेज दी थी और प्रभावित किसानों से ऑनलाइन आवेदन कराया गया था। एसडीएम सदर ने बताया कि शेष किसानों को भी अतिशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विकास पांडेय, मंडी सचिव के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल विजय लक्ष्मी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.