यूथ आइकान ने बच्चों के बीच बांटी ईद की खुशियां

फतेहपुर। ईद के त्योहार पर लोग गले मिलकर अपने गिले शिकवे जहां मिटाते हैं वहीं मुंह मीठा करके रिश्तों में भी मिठास लाते हैं। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के उद्देश्य से सोमवार को डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने एक विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन बच्चों के बीच ईद की खुशियां बांटने का काम किया। सामग्री हाथों में पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव अपने साथियों संग फैज-ए-आजम पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होने अति निर्धन 53 बच्चों के बीच सेंवई, चीनी, बिस्कुट आदि का वितरण किया। बच्चों के बीच सामग्री वितरित करते हुए यूथ आइकान ने कहा कि यह देश त्योहारों का देश है। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख व इसाई सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं। रमजान का माह चल रहा है और इसकी समाप्ति के बाद ईद का त्योहार मनाया जायेगा। समाज में तमाम ऐसे लोग हैं जो बेहद गरीब हैं और वह ईद की खरीददारी नहीं कर सकते। इसलिए उन्होने अति निर्धन बच्चों के बीच ईद की सामग्री वितरित करने का काम किया। उन्होने आहवान किया कि सभी लोग मिल-जुलकर ईद का त्योहार मनायें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इरशाद अहमद, प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.