भाजपा नेता पर मंदिर की सम्पत्ति कब्जा करने का आरोप – मंदिर ईश्वर का घर, नवनिर्माण के लिये सभी पक्षों का स्वागत: कुलदीप

फतेहपुर। चौक स्थित हनुमान मंदिर पर कब्जे को लेकर दो कमेटियों के बीच रार एक बार फिर सामने आ रही है। श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति ट्रस्ट ने प्रेसवार्ता करके खुद की कमेटी को असली व पूर्व प्रबंधक द्वारा श्री राम गुप्ता पर लेन-देन का हिसाब न देने एवं भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता को प्रबंधक बनाये जाने को अवैध बताया।
मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति ट्रस्ट के प्रबन्धक कालिका प्रसाद, अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गांधी, महामंत्री कुलदीप उर्फ पप्पन रस्तोगी ने चौक चौराहा स्थित मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मंदिर के पूर्व प्रबंधक श्रीराम गुप्ता द्वारा मंदिर ट्रस्ट की आय व्यय का ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया गया। मंदिर की सम्पत्ति एवं किराया की धनराशि मांगे जाने पर इनकार कर दिया गया। साथ ही भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता को अवैध रूप से प्रबंधक बनाये जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए इसे अनैतिक बताया। उन्होंने भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता पर सत्ता का डर दिखाकर मंदिर की सम्पत्तियों पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा नेता द्वारा मन्दिर को पारिवारिक सम्पत्ति बताया जाना गलत है। भाजपा नेता पर कमेटी में अन्य सदस्यों की नियुक्ति को भी अवैध बताते हुए कहा कि समिति जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता करेंगे एवं मंदिर की सम्पत्ति एवं पूर्व प्रंबधक द्वारा ली गयी सभी राशियों को वापस दिलाये जाने की मांग करेगी। इस मौके पर राजू पुरवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.