दोसर वैश्य महासमिति को चलायेगी सदस्यता अभियान – 25 अप्रैल से शुरू होगा शीतल शर्बत स्टाल

फतेहपुर। दोसर वैश्य महासमिति को गतिशील बनाने के लिये सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। यह निर्णय भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की बैठक में लिया गया। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की बैठक महामंत्री राजन गुप्त के आवास पर संपन्न हुईं। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष नारायण गुप्ता ने कहा कि संगठन की शक्ति को बढाने के लिये संगठन को प्रत्येक दोसर वैश्य परिवार के घर पहुंचना होगा। उसके समिति से जोडने के लिये सदस्य बनाना होगा इसके लिये 101 रूपये शुल्क लेकर उस परिवार को सदस्य बना कर महासमिति से जोड़ा जाये।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन वहीं सफल होता है जिसकी सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि महासमिति के पदाधिकारी भी अपनी सदस्यता सर्व प्रथम को उसके परिवार में जाकर टीम भावना से परिवारों को महासमिति से जोडें जिससे संगठन का सही स्वरूप समाज के सामने आयेगा। संचालन कर रहे महासमिति के जिला महामंत्री साजन गुप्ता ने कहा कि महासमिति के पदाधिकारियों को 1100 सौ लेकर सदस्य बनाया जायेगा। पारिवारिक सदस्यता शुल्क 101 रूपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मी का भीषण प्रकोप प्रारंभ हो चुका है ऐसे में राहगीरों के गले को तर करने के लिये महासमिति द्वारा शीतल शर्बत की भी शुरूआत की जायेगी। जिसका शुभारंभ 25 अप्रैल से पार्षद चौक स्थित पार्षद जी की मूर्ति स्थल से दोपहर 11 बजे होगा। उसके बाद प्रत्येक रविवार को विभिन्न चौराहे पर वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर राम विशाल गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, उदय गुप्ता, रज्जन गुप्ता, संजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अजय गुप्ता, सुधीर गुप्ता, श्याम निवास गुप्त, आनंद गुप्त, अंबुज गुप्ता, मिस्टर गुप्त, अभिलाष आचार्य सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.