फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए शहर के शांतीनगर स्थित ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित बहुमूल्य सुझाव दिए। कहा कि मतदान के लिए प्रशिक्षण में जो बताया जा रहा है उसे ध्यानपूर्वक सुने और मतपेटी को खोलने-बंद करने व सील करना आदि को सीख लें।
प्रथम पाली में 320 मतदान कार्मिक के सापेक्ष चार अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 268 के सापेक्ष दो मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। मतदान कार्मिकों से संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, मास्टर ट्रेनर सहित मतदान कार्मिक व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।