भवानी पुरवा बालू खदान में प्रशासन व खादी गठजोड़ से अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग का खेल जारी

 

बांदा। जिले में फिर से शुरू हुई ई- टैंण्डर की बालू खदानों में अवैध खनन व ओवरलोडिंग का खेल पूर्व की तरह बादस्तूर जारी है। जिनमें खनन नियमों व एनजीटी के उलंघन के कारण कार्यवाही व भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया । लेकिन वह कार्यवाही लगातार मीडिया में प्रकाशित खबरों से लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेते हुए की गई। और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी फंसी हुई गांठ को खोलने के लिए माफियाओं से जुगलबंदी कर मुहदेखी कारवाई कर पीठ थपथपा कर आल इज़ वेल कर दिया जिसके काफी सारे उदाहरण है। पिछले माह शुरू हुई भवानी पुरवा खदान के पट्टाधारक जो सपा सरकार में एक कद्दावर दिवंगत नेता विनोद सिंह के परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो सपा सरकार से ही अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के माहिर खिलाड़ी हैं। इसलिए वह शुरू से ही अपने सीमांकन से बाहर जलधारा के पार भारी भरकम एक दर्जन दैत्याकार मशीनों से नदी किनारे सब्जी उगाकर जीवनयापन करने वाले किसानों पर बाहूबल, प्रशासनिक व खादी के दम पर कहर जारी किए हुए हैं। रात के अंधेरे से लगाकर दिन के उजाले तक टैक्टरों द्वारा बिना रवंन्ना के परिवहन किया जा रहा है।
जिसमें मीडिया ने अपनी पत्रकारिता से सच लिखा तो एक पत्रकार का चोला ओढ़े हुए बहरुपिया ठेकेदार (पत्रकार ) को मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई दलाली करने वाले के बारे में जानकारी मिली है कि यह सहारा नाम के देव समय समय पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खनन माफियाओं से जुगलबंदी कर लाखों रुपए ऐंठ कर जिले में मीडिया के आका बनने का दम भरते है। अवैध खनन पर रोक न लगने पर गर्मियों में पूरा शहर बूंद बूंद पानी के लिए दर दर भटकता दिखाई देगा क्योंकि जलधारा टूट गई तो शहर में होने वाली जलापूर्ति के लिए पर्याप्त जल पंम्प तक नहीं पहुंच पाएगा इस सवाल पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
देखना है कि जिले की तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा बालू माफियाओं पर तरह नकेल कसेगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.