पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों को एक सर्राफ सहित किया गया गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों को 01 सर्राफ सहित किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से सोने-चाँदी के आभूषण, नकदी, घटना में प्रयुक्त लूटी हुयी मोटर साइकिल तथा अवैध असलाह किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन. कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 09.04.2023 को वादी अमित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नगला मिठ्ठू पोस्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना चौबिया पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 06.04.2023 को जब वह अपनी पत्नी व अपनी साली के साथ ग्राम खेडा हेलू जा रहा था तभी 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा खेड़ा हेलू नाले के पास उनके साथ मारपीट की गयी तथा उनसे आभूषण छीन ले गये । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 46/23 धारा 323/506 भादवि बढोत्तरी धारा 392 भादवि में पंजीकृत किया गया ।
जनपद में लूट एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 16/17.04.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स व थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 06.04.2023 को खेड़ा हेलू के पास से हुयी लूट की घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त अगूपुरा ओवरब्रिज एक्सप्रेस-वे के नीचे लूट की फिराक में खडे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चौबिया पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा टैक्टिकल तरीकों का प्रयोग कर 02 अभियुक्तों को अगूपुरा ओवरब्रिज एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अँधेरे का फायदा उठाकर 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा ।
पकड़े गये अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण तथा 02 अवैध तमन्चा बरामद किये गये । बरामद आभूषणों के सम्बन्ध में अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम 03 लोगों द्वारा दिनांक 06.04.2023 ग्राम खेड़ा हेलू के पास से मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति से इन आभूषणों को लूटा था तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि जनपद फिरोजाबाद में एक सुनार से हम लोगों द्वारा यह मोटर साइकिल व नकदी की लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 246/23 धारा 394 भादवि पंजीकृत है और बताया कि हम लोग लूटे हुये आभूषणों को अपने एक अन्य साथी सर्राफ रामकुमार वर्मा उर्फ लालू पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम लोहाई शिवशक्ति ज्वैलर्स थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी को सस्ते दामों में बेचकर धन कमाते हैं अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर अभियुक्त सर्राफ रामकुमार वर्मा को जिला मैनपुरी स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया । पंजीकृत अभियोग में मुकदमा
1.मु0अ0सं0 46/2023 धारा 323/506/392/411भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा
2.मु0अ0स0 54/23 धारा 307 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 3.मु0अ0स0 55 /23 धारा 41/411 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 4.मु0अ0स0 56/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना चौबिया जनपद इटावा 5.मु0अ0स0 57/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना चौबिया जनपद इटावा
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1.गोविन्द उर्फ लला पुत्र गुमान सिंह उर्फ दिलासाराम निवासी ग्राम हरिचन्द्रपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी । 2. दुर्वेश चौहान उर्फ अभय चौहान पुत्र अजयपाल निवासी ग्राम हरिचन्द्रपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी । 3. रामकुमार वर्मा उर्फ लालू पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम लोहाई शिवशक्ति ज्वैलर्स थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी
सामान बरामद किया गया
1.02 तमंचा 315 बोर
2. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 02 खोखा कारतूस 315 बोर 4. 01 मंगल सूत्र (सोने का) 5.01 मटर माला(सोने की)
6.02 कान के झाले (सोने के)
7 02 कान की झुमकी(सोने की) 8.01 हार (सोने का)
9. 01 करधनी(चांदी की)
10. 12000/- रूपये
11.02 आधार कार्ड
12. 01 डिस्कवर मोटर साइकिल(फिरोजाबाद से लूटी हुयी) अपराधिक इतिहास में 1.गोविन्द उर्फ लला पुत्र गुमान सिंह उर्फ दिलासाराम निवासी ग्राम हरिचन्द्रपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी 1. मु0अ0सं0 113/2015 धारा 394/411 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा 2. मु0अ0सं0 311/2017 धारा 395/398/412 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 324/2017 धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम व धारा 10/12 उ0प्र0 डकैती प्रभावी क्षेत्र अधिनियम व धारा 186/307 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा 4. मु0अ0सं0 325/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 247/2015 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा 6. मु0अ0सं0 503/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा 7. मु0अ0सं0 178/2015 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा
8. मु0अ0सं0 22/2015 धारा 392 भादवि0 थाना लवेदी जनपद इटावा 9. मु0अ0सं0 152/2017 धारा 394/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद इटावा 10. मु0अ0सं0 195/2017 धारा 2/3उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना कोतवाली जनपद इटावा
11. मु0अ0सं0 822/2016 धारा392 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद इटावा
12. मु0अ0सं0 986/2016 धारा 379427/511 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद इटावा
13. मु0अ0सं0 110/2019 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना भोगॉव जनपद मैनपुरी
14. मु0अ0सं0 350/2017 धारा 396/412 भादवि0 थाना भोगॉव जनपद मैनपुरी
15. मु0अ0सं0 565/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भोगॉव जनपद मैनपुरी
16. मु0अ0सं0 122/2017 धारा 392/411 भादवि0 थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी 17 मु0अ0स0 95/23 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड़) थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी
18.मु0अ0सं0 246/23 धारा 394 भादवि थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद । 2. दुर्वेश चौहान उर्फ अभय चौहान पुत्र अजयपाल निवासी हरिचन्द्रपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी 1. मु0अ0सं0 302/2020 धारा 188/269/307 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी
2. मु0अ0सं0 732/2016 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी
3.मु0अ0सं0 311/2017 धारा 395/398/412 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 324/2017 धारा 7 आपराधिक कानून (सशोधन) अधिनियम व धारा 10/12 उ0प्र0 डकैती प्रभावी क्षेत्र अधिनियम व 186/307 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा 5.मु0अ0सं0 503/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा ।
6.मु0अ0सं0 246/23 धारा 394 भादवि थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद । 3. रामकुमार वर्मा उर्फ लालू पुत्र उमाशंकर वर्मा नि0 लोहाई शिवशक्ति ज्वैलर्स थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी 1.मु0अ0स0 421/2019 धारा 60/72 आवकारी अधि0 थाना कोतवाली मैनपुरी
2.मु0अ0स0 110/2019 धारा 2/3गैगस्टर अधि0 थाना भोगांव जिला मैनपुरी
3. मु0अ0स0 350/2017 धारा 396/412 भादवि थाना भोगांव जनपद मैनपुरी
4.मु0अ0सं0 46/2023 धारा 323/506/392/411 थाना चौविया जिला इटावा
पुलिस टीम प्रथम निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी,उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम में उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया,उ0नि0 मुकुन्द लाल यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 पुष्पेन्द्र कुमार, का0 सचिन, का0 चालक अनिल कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.