पुलिस पर फायरिंग करने वाले 25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना मटौंध पुलिल द्वारा आज दिनांक 17.04.2023 को 25 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि अभियुक्त बाबू उर्फ बृजकिशोर पुत्र बदलू अनुरागी नि0 ग्राम मुड़ेरी थाना मटौंध जनपद बांदा जिले का टॉपटेन, 25 हजार का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिस पर दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं । अभियुक्त कई मामलों में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे । आज दिनांक 17.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मुड़ेरी मोड़ के पास गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया । पुलिस टीम द्वारा साहस एवं कुशलता का परिचय देते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं ।
बाबू उर्फ बृजकिशोर पुत्र बदलू अनुरागी नि0 ग्राम मुड़ेरी थाना मटौंध जिला बांदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भूरागढ़ श्री आनन्द कुमार उप निरीक्षक रामनारायण मिश्र कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह कांस्टेबल अरविन्द कुमार पाल कांस्टेबल यदवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.