बिहटा में बालू माफियाओं ने माइनिंग महिला इंस्पेक्टर और पटना डीटीओ को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 

पटना के बिहटा में बालू माफियाओं ने माइनिंग महिला इंस्पेक्टर और पटना डीटीओ को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बालू माफिया से जुड़े लोगों का हमला होते ही खनन विभाग के कर्मचारी मौके से भागते नजर आए। जबकि जान बचाकर भाग रही महिला इंस्पेक्टर की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई।

बिहटा के एएसपी राजेश कुमार ने बताया, ‘सोमवार को पटना डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी।

उसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने समूह बना कर महिला खनन इंस्पेक्टर पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस संबंध में हम लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अभी तक कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एएसपी ने बताया, ‘हमें कई वीडियो मिले हैं, जिसमें वहां के ट्रक ड्राइवर- खलासी और असामाजिक तत्व मिलकर हिंसा  कर रहे हैं। उस वीडियो फुटेज के आधार पर हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर की ओर से पहले कुछ ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई की गई थी,

जिन्हें जब्त थानों में बंद करवाया गया था। बाकी सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर और डीटीओ समेत तीन लोगों को चोटे आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.