माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद प्रयागराज से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। अतीक अहमद के वकीलों में से एक के घर के पास मंगलवार को एक गली में देसी बम फेंका गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंका गया है, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कर्नलगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम मोहन राय का कहना है कि अतीक के वकील दयाशंकर मिश्रा निशाने पर नहीं थे और यह घटना दो युवकों के बीच दुश्मनी का नतीजा थी। हालांकि, वकील ने दावा किया कि यह भय और आतंक पैदा करने की कोशिश थी।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर भी बम और गोलीबारी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही उमेश पाल की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। गौरतलब है कि उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। जिसे अतीक के बेटे असद अहमद ने शूटरों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से अभी तक अतीक अहमद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।