फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर ईंट भट्ठा मजदूरों ने भट्ठा मालिक द्वारा मजदूरी का पैसा न दिये जाने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कई माह तक भट्ठे मे ईंट की पथाई करने के बाद भुगतान न किये जाने से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। इसलिए भट्ठा मालिक पर कार्यवाही करते हुए मजदूरी का पैसा दिलाया जाये।
गुरूवार को हुसैनगंज थानाक्षेत्र के जमरांवा स्थित राकेश चौरसिया के ईंट भट्ठा के मजदूरों ने पूरे कुनबे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भट्ठा मालिक की दबंगई के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि दो दर्जन से अधिक मजदूर परिवार ईंट भट्ठे मे कई माह तक काम किया और मालिक द्वारा सिर्फ उन्हें दो वक्त का खाना दिया जाता रहा। 30 अप्रैल का पथाई का काम बंद किये जाने के बाद से जब भट्ठा मालिक राकेश चौरसिया से मजदूरी का पैसा मांगा गया तो उसके द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मजदूरी न मिलने से छोटे-छोटे बच्चों को दो वक्त की रोटी भी खिलाने मे असमर्थ हैं जिससे परिवार भूखा रहने को मजबूर है। ऐसी स्थिति मे मजदूरों की मेहनत को देखते हुए ईंट भट्ठा मालिक पर कार्यवाही कराकर मजदूरी का पैसा दिलाया जाने की मांग पीड़ित मजदूरों ने किया। इस मौके पर राकेश, निशा देवी, शिवकुमार, महेश, बच्चा, कमलेश कुमार, राधेश्याम, भोला, सुरेश, रहाुल, सोनी देवी, मोहित, सुमन देवी, अन्जली सिंह, शोभा देवी, कल्लो देवी, दिलीप कुमार, शकुन्तला देवी, ननकी, संगीता, उर्मिला देवी, मिथलेश देवी आदि मौजूद रहे।