झूलते विद्युत तारों से जोखिम में जनता की जान – समस्या को देखते हुए सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम रेवाड़ी खुर्द में बिजली के जर्जर तार होने की वजह से ज्यादातर बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। बिजली की उपलब्धता पर न केवल सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि विभागीय स्तर पर बरती जाने वाली लापरवाही से सुरक्षा का उत्पन्न में जगह-जगह खतरा जनता की परेशानी का सबब बन रहा है। गर्मी में चलने वाली हल्की हवा के दौरान छतों के ऊपर से गुजरे बिजली के जर्जर तारों के झूलने से गांव की जनता दहशत हो उठती है। समस्याओं को दूर करने के दम भरने की महारत रखने वाली विद्युत विभाग की काला गुजारी का यह सच है। जनता की परेशानी का सबब बन चुका है।
ग्राम रेवाड़ी खुर्द गांव में जर्जर बिजली लाइन से कब का नाता है। गांव में शेष बची बिजली के तारों को बदलने की अत्यधिक जरूरत है अथवा उनके मरम्मत करने की जर्जर लाइन के कारण जरा सी हवा चलने पर बिजली के तार आपस में जंग करने लगते हैं। कई बार यह ग्रामीणों की छत पर टूट कर गिर भी चुके हैं। तारों की वजह से लाइन खस्ताहाल होने के कारण जिले की आपूर्ति ठीक से नहीं मिल पा रही है क्योंकि ऐसे तार लगे हैं जो कभी भी टूट सकते हैं। हाल यह है कि बांस बल्लियों के सहारे कई लोगों ने अपने अपने घरों तक लाइन खींच रखी है। इस मामले में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार सैनी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। जिसमें लटकते तार को बदले जाने एवं खराब पड़ी केबल को सही किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.