राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय दतावली के 4 छात्र चयनित

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय दतावली ब्लॉक बसरेहर के 4 बच्चों का चयन हुआ है ग्रामीण परिवेश से आये इन प्रतिभाशाली बच्चों में श्रेया मिश्रा 105 अंकों के साथ चौथी रैंक, कृष्णा यादव 89 अंकों के साथ 15 वी रैंक, तथा आर्यन और प्रशांत ने 24 और 25 वी रैंक प्राप्त की है। इन चारों बच्चों की सफलता में विज्ञान शिक्षिका पदमा पोरवाल, विद्यालय परिवार एआरपी विज्ञान सर्वेश यादव सहित खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह पटेल का उचित मार्गदर्शन रहा है। मेहनत,लगन के साथ इन बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की थी। ज्ञात हो कि, इस छात्रवृत्ति में बच्चों को अगले आगामी 4 वर्षों तक ₹48000 दिए जायेंगे जिससे उनकी आगे की पढ़ाई लिखाई आसान हो सकेगी। इन सभी चयनित चारों मेधावियों को जिलाध्यक्ष यूटा रवीन्द्र कुमार गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.