ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा खेत से पम्प सेट व इन्जन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी किये गये दो पम्प सेट, इन्जन व अवैध तमंचा तथा कारतूस भी अभियुक्तों के पास से किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20.04.2023 को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात लोग आर0एस0 कोल्ड स्टोर के पास स्कोर्पियो गाड़ी में चोरी का सामान लिये खड़े हैं जिनके पास अवैध असलाह भी है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा आर0एस0 कोल्ड स्टोर के पास खड़ी स्कोर्पियो गाड़ी से 03 अभियुक्तों को चोरी किये गये 02 पम्प से,इन्जन व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं 98/23 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा जनपद मैनपुरी के गाँव नगला कस व ग्राम भटौआ के पास से उक्त सामान चोरी किया गया था जिसको हम लोग सिरसागंज बेचने जा रहे थे, जिसके सम्बन्ध में जनपद मैनपुरी में अभियोग भी पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. राहुल यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी नगला सेवाराम थाना वैदपुरा जनपद इटावा 2. रोहित यादव पुत्र जयबरन यादव निवासी ग्राम नगला रते थाना करहल जनपद मैनपुरी 3. हर्ष यादव पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी नगला पुल थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।मुकदमा पंजीकृत किया गया 1. मु0अ0सं0 98/2023 धारा 411 भादवि धारा 3/25 A ACT थाना जसवन्तनगर इटावा । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 146/23 धारा 379 भादवि थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी 2.मु0अ0सं0 207/23 धारा 379 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी 3.मु0अ0सं0 98/2023 धारा 411 भादवि धारा 3/25 A ACT थाना जसवन्त नगर इटावा । बरामद किया हुआ सामान जिसमें दो पम्प सैट मय इंजन , एक तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस 315 बोर
एक स्कॉर्पियो गाडी न0 यूपी 82 के 2324 पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी प्रभारी थाना जसवन्तनगर, उप निरीक्षक कपिल चौधरी, उप निरीक्षक हेमन्त कुमार सोलंकी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार , कांस्टेबल हिमांशू शुक्ला, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ।