नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित गिरफ्तार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ 

बांदा।वर्ष 2003 के एक हत्या के मामलें में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता है अभियुक्त । वर्तमान में मा0 उच्च न्यायालय से जमानत पर है बाहर ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.04.2023 को थाना बबेरु पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब बबेरु क्षेत्र के रहने वाले अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र सूरज सिंह से एक वर्ष पूर्व चूरू राजस्थान की रहने वाली एक महिला सिंगिंग एप के माध्यम से सम्पर्क में आई थी जिसे एक नाबालिग लड़की थी । अभियुक्त ने महिला को मुम्बई ले जाने के लिए बहलाया फुसलाया इस पर वह महिला उसके साथ जलालपुर थाना बबेरु आकर रहने लगी । दिनांक 19.04.2023 को आरोपी अशोक ने महिला की 12 वर्षीय लड़की के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया जिसके संबंध में थाना बबेरु पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 20.04.2023 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि अभियुक्त नें 07 अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर दिनांक 09.08.2003 को अपने गांव के ही एक व्यक्ति रामप्रकाश पुत्र रामरतन नि0 जलालपुर की हत्या कर दी थी । जिसमें थाना बबेरु पर मु0अ0सं0 164/03 धारा 147/148/149/302/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । इस मामले में अभियुक्त को जिला न्यायालय द्वारा दिनांक 06.12.2007 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी तथा वर्तमान में अभियुक्त मा0 उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर था ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

▪️अशोक सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी जलालपुर थाना बबेरु जनपद बांदा ।

*पंजीकृत अभियोग-*

▪️मु0अ0सं0 183/23 धारा 376(2)ड.376(3) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. श्री पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बबेरु

2. का0 दीपक गुप्ता

3. का0 विशाल गुप्ता

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक सिंह उपरोक्त-*

1. मु0अ0सं0 164/03 धारा 147/148/149/302/120बी भा0द0वि0 थाना बबेरु जनपद बांदा ।

2. मु0अ0सं0 166/03 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 व 7CLA एक्ट व 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा ।

3. मु0अ0सं0 168/03 धारा 25/27 ए एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.