अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ 

बांदा। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण किए गए बरामद

अवैध तमंचों का निर्माण व बिक्री करने वाले 01 अभियुक्त तथा अवैध तमंचे की खरीद करने वाले 01 अन्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । थाना बबेरु के ग्राम हरदौली से की गई गिरफ्तारी

 

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्य़वेक्षण में दिनांक 19/20.04.2023 की रात्रि में थाना बबेरु पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गौरतलब हो कि थाना बबेरु पुलिस दिनांक 19/20.04.2023 की रात्रि में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश हेतु भ्रमणशील थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पुलिया तिन्दवारी रोड से एक अभियुक्त बउवा उर्फ संदीप सिंह नि0 परसौली थाना बबेरु को अवैध तंमचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हरदौली निवासी उदय प्रताप रैदास अवैध तमंचे का निर्माण व मरम्मत करता है उसी से वह यह अवैध तमंचा खरीदकर ला रहा है । पुलिस द्वारा उदय रैदास के घर छापेमारी की गई तो उसे मौके से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचें, देशी रायफल, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में 04 से 05 हजार रुपये में बेचा जाता था

1. उदय प्रताप रैदास पुत्र ज्ञानी रैदान निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा

2. संदीप सिंह उर्फ बउवा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी परसौली थाना बबेरु जनपद बांदा

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-मे श्री पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बबेरु उ0नि0 श्री तुषार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा बबेरु उ0नि0 श्री रामकिशोर सिंह का0 आनन्द तिवारी का0 अजय कुमार

का0 सौरभ यादव का0 प्रेम सिंह

मो0 यूनुस शामिल रहे।

अभियुक्त उदय प्रताप रैदास और

अभियुक्त संदीप सिंह उर्फ बउवा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.