अरशद हुसैन/न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ के बाबुगढ़ में अनामिका, प्राथमिक शिक्षिका के निर्देशन में विश्व पृथ्वी दिवस पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । जिसके माध्यम से बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरुकता पैदा की गई । पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव तथा जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरूक किया गया। प्राचार्य दीपक कुमार ने अधिक पेड़ लगाने पर ध्यान देने और प्रदूषण को कम करने व इन पौधों को हरा-भरा और खुशहाल बनाने पर बल दिया। मुख्य अध्यापिका रीतु शर्मा ने सभी को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी।और कहा कि आइए हम अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इस पृथ्वी को पहले से ज्यादा हरा-भरा बनाएं।