ईद पर ‘एक’ हुई सपा-भाजपा, ईदगाह पर बधाई देने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश, साथ में नजर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

 

पूरे देश में ईद परंपरागत तरीके से और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। मुस्लिम समाज के लोगो ने शनिवार सुबह ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़कर मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआएं मांगी।

लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

सीतापुर जिले में ईद उल फितर का त्यौहार पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। ईदगाह में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गई। सभी ने मुल्क में अमन-चैन कायम करने और तरक्की की दुआ मांगी।

सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को खुशियों के त्योहार मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी लगातार गश्त करते रहे।

बलरामपुर जिले में ईद का पर्व जिले में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। सुबह जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी और बाद में गले लगकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.