मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की रिपोर्ट
अतर्रा/बांदा – धनपत प्रजापति निवासी ग्राम रहूसत तेन्दुही, विकास खंड महुआ, तहसील अतर्रा, जिला बांदा,एक अत्यंत निर्धन भूमिहीन मजदूर परिवार से है और माली हालत काफी खस्ता है।पात्रता का हर पैमाने पर खरा उतरने के बावजूद भी ग्राम पंचायत की किसी भी सरकारी योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहा क्योंकि प्रधान और सचिव की कृपा दृष्टि नहीं प्राप्त हो पा रही है | यह व्यक्ति महज इस नाते आवास एवं शौचालय योजना का लाभ नहीं पा रहा है क्योकि वह ग्राम प्रधान के अपोजिट गुट का है और एडवांस कमीशन देने में असमर्थ है जिसके चलते इसका नाम आवास की पात्रता सूची में शामिल नहीं करवाया गया है। ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय एवं क्षेत्रीय विधायक सांसद तक बार बार फरियाद करने पर भी लोग इतने असंवेदनशील हो गये है कि इस गरीब की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जबकि वर्तमान सरकार में प्रजापति समाज के छत्रप माने जाने वाले डा लोकेश प्रजापति, डा धर्मवीर प्रजापति आदि नेताओं के संज्ञान में भी यह मामला पीड़ित द्वारा डाला जा चुका है ,जो शासन प्रशासन एवं सरकार के विकास की कलई खोलता हुआ चीख चीखकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का प्रमाण दे रहा है। चूंकि इस तरह के गंभीर जनसमस्याओं से राजनेताओं को कोई लेना-देना नहीं रहता इस नाते शोशल मिडिया ही एक मात्र विकल्प है, कृपया जनहित में इस संदेश को अधिक से अधिक वायरल करें न जाने कितने गरीब इस तरह की बिडम्बनाओ का शिकार हो रहे होंगे क्योंकि पुरे उत्तर प्रदेश का विकास विभाग इससे अछूता नहीं।