अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह 20 लाख रुपये कीमत के अवैध गांजे के साथ पांच गिरफ्तार 

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ 

बिसंण्डा/बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 23.04.2023 को थाना बिसंडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 20 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ है । गौरतलब हो कि थाना बिसंण्डा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास अवैध मादक पदार्थ लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने की योजना बना रहे हैं । सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि वे बिहार से अवैध गांजा लाते हैं तथा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सिंह निवासी मुहम्मदपुर थाना चैनपुर जनपद भभुवा बिहार अपने साथी बिहार निवासी भभुवा बिहार की सहायता से वहां से अवैध गांजे की सप्लाई लेकर आता था तथा यहां शिवशंकर तिवारी अन्य अभियुक्तों की सहायता से अवैध गांजे की डिलीवरी करता था । 

बताते चलें कि 100 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा‌ गांजा के परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल सहित शिव शंकर तिवारी पुत्र शिवराम तिवारी उर्फ बाबा निवासी गोखिया थाना अतर्रा जनपद बाँदा 2 आलोक सिंह पुत्र बालकेश्वर सिंह निवासी मुहम्मदपुर थाना चैनपुर जनपद भभुवा कैमूर बिहार

3 विकास कुमार पुत्र श्रवण सिंह यादव निवासी मुहम्मदपुर थाना चैनपुर जनपद भभुवा कैमूर बिहार 4 लवलेश सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह निवासी लोधन पुरवा थाना नरैनी जनपद बांदा 5 पप्पू राजपूत पुत्र जगदेव निवासी सकरिहा पुरवा थाना नरैनी जनपद बाँदा को गिरफ्तार कर 

मु0अ0सं0 160/23 धारा 8/20/29 NDPS थाना बिसंण्डा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिसंण्डा श्री कृष्णदेव त्रिपाठी जी चौकी प्रभारी ओरन उप निरीक्षक श्री सुभाषचन्द्र उप निरीक्षक श्री राजनारायण नायक कांस्टेबल शिवजीत सिंह कांस्टेबल अनिल यादव कांस्टेबल शिवकुमार सरोज कांस्टेबल देवांशू शुक्ला आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.