धरा को शस्य श्यामला रखने में गंगा की महत्वपूर्ण भूमिका: सूर्य प्रकाश – प्रांत संगठन मंत्री ने ली जिला कार्यकारिणी की बैठक – कार्यकारिणी का पुनर्गठन, कपिल बने जिला सहसंयोजक

फतेहपुर। पतित पावनी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को अक्षुण्ण रखने के लिए गंगा समग्र के प्रांत संगठन मंत्री और प्रचारक सूर्य प्रकाश शुक्ला ने गंगा समग्र की जिला कार्यकारिणी के सभी आयाम प्रमुखों की बैठक सिविल लाइन इलाके में की। उन्होंने कहा कि गंगा न केवल हमारी संस्कृति की वाहिका हैं अपितु धरा को शस्य-श्यामला रखने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गंगा और उसकी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता के लिए प्रयास करना गंगा समग्र का मुख्य दायित्व है। बिना जल के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। इसलिए संपूर्ण जल की भी चिंता करना हम लोगों का कर्तव्य है। इसके लिए पोखरों, तालाबों, झीलों और अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण किया जाना समय की मांग है। जल का अंधाधुंध दोहन मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न कर रहा है, इसे रोकने के लिए गंगा समग्र की जिला कार्यकारिणी को एक व्यापक जन जागरण अभियान चलाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। गंगा समग्र के जैविक कृषि के प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने प्रांत संगठन मंत्री सूर्य प्रकाश शुक्ला के प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए समाज हित में उनके निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन पर जोर दिया। जिला संयोजक अरुण सिंह ने घोषणा किया कि गंगा सप्तमी से गंगा दशहरा के मध्य पूरे जिले में गंगा समग्र जन जागरण अभियान संचालित किया जाएगा। जिसमें गंगा एवं उसकी सहायक नदियां ही नहीं, अपितु संपूर्ण जल के संरक्षण के लिए जनमानस को जागृत करने का भरसक प्रयास हम सब करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया। जिसमें कपिल कुमार दुबे को जिला सहसंयोजक, संगीता द्विवेदी को जलाशय प्रमुख, वंदना द्विवेदी को जल निकास प्रमुख, आशीष श्रीवास्तव को गंगाश्रित प्रमुख, अंकित जायसवाल को मीडिया प्रमुख और सुमित द्विवेदी को विधि आयाम के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला सहसंयोजक धीरज राठौर, कुलदीप सिंह भदौरिया, अरुण सिंह, कविता रस्तोगी, राम नारायण आचार्य, सुयश गौतम, देव नारायण मिश्रा आलोक श्रीवास्तव निर्देश द्विवेदी राहुल पांडेय उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.