इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में जिले के सात छात्र शुभार – टापरों ने देश सेवा व समाज के लिए काम करने की कही बात – हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यालयों में रहा जश्न का माहौल

फतेहपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को आ गया। इंटरमीडिएट में जिले के सात टापरांे ने जनपद का नाम रोशन करते हुए प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम शुमार कराया है। टॉपर्स छात्र-छात्राओं ने आगे चलकर देश सेवा और समाज के लिए काम करने की बात कही। उधर रिजल्ट आते ही विद्यालयों में जश्न का माहौल रहा। मेधावी छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
10 वीं व 12 वीं के नतीजे आते ही चारों तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। इंटरमीडिएट की बात की जाये तो प्रदेश में तीसरे नंबर पर संयुक्त रुप से छात्र और छात्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। तीसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु उपाध्याय और खुशी यादव हैं। प्रियांशु जहां सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र हैं तो खुशी हुसैनगंज के एसएसआईसी मुस्तफापुर स्कूल की छात्रा हैं। प्रदेश में चौथे स्थान पर फतेहपुर के रघुवंशपुरम इंटर कॉलेज के दो छात्र हैं। जिसमें विक्रम सिंह और निखिल तिवारी हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय टीचरों के साथ-साथ अपने परिवारीजनों को दिया है। इसके अलावा पांचवें स्थान पर आशू कुमार (श्री एसएस सिंह इंटर कॉलेज), आकांक्षा और संजना देवी (एसएसआईसी मुस्तफापुर) ने सफलता हासिल की है। सभी टॉपर्स की सफलता पर परिवार वाले खुश हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले सभी छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और सभी आगे चलकर अपने देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। बच्चे आगे चलकर देश सेवा के लिए काम करने की बात कर रहे हैं। रघुवंशपुरम के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी व प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शहर के राधानगर स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की चंचल सिंह ने 96.16 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम व तृष्टि दीक्षित ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में दीक्षा द्विवेदी व हिमांशी सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रबंधक अजय प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा कराया। शहर के राधानगर स्थित सुंदरमती बालिका इंटर कालेज में भी जश्न का माहौल रहा। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में अभिषेक अग्रहरि ने 92 प्रतिशत, हिमांशी देवी ने 91 प्रतिशत, राधा देवी ने 90 व शिवानी ने 91 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों का मंुह मीठा कराया। शहर के केशवकुंज आबूनगर स्थित मां रामश्री उदय भान सिंह इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र मानवेंद्र सिंह ने 92.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया। कु0 अनामिका सिंह 88.5 प्रतिशत, शिवांशी 85.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में गोविंद सिंह ने 92 प्रतिशत व रिंकू सिंह ने भी 92 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टाप किया। प्रबंधक ध्यान सिंह व प्रधानाचार्य केशभान सिंह केशव ने बच्चों का माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में इंटर के भैया सूर्यांशु सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान, प्रखर गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में आर्यन तिवारी ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने सभी को बधाई देकर आभार जताया। राधानगर स्थित रामलखन आदर्श विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल के छात्र अमितांशु ने 94 प्रतिशत, धीरेंद्र ने 94 प्रतिशत, शैलेष ने 91 प्रतिशत, यशी ने 90.5 प्रतिशत व इंटरमीडिएट के छात्र कुं. अंजना ने 91 प्रतिशत व कु. मुस्कान ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य शिव प्रकाश अग्रहरि ने बच्चांे के उज्जवल भविष्य की कामना की। शहर के देवीगंज स्थित श्रीमती रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज मंे हाईस्कूल की छात्रा राधा देवी ने 95.16 प्रतिशत, शगुन अग्रहरि ने 94.6 प्रतिशत, साक्षी गुप्ता ने 92.83 प्रतिशत, शाम्भवी अग्निहोत्री ने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट की छात्रा अमिता गौतम ने 95 प्रतिशत, अंजली सिंह ने 94.8 प्रतिशत व निवेदिता सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य ने सभी का मुंह मीठा कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.