बृजेश सोनी ने समर्थकों संग सपा को किया बाय-बाय – पालिका चुनाव में जिला नेतृत्व की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उठाया कदम
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी में पिछले चौबीस वर्षों से जुड़े रहे व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने पालिका चुनाव में जिला नेतृत्व की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर अपने समर्थकों संग सपा को बाय-बाय कर दिया है। पार्टी छोड़ने के लिए उन्होने एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये पत्र में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने बताया कि वह पिछले चौबीस वर्षों से पार्टी की मुख्य धारा से जुड़े हुए थे लेकिन इन चौबीस वर्षों में यह नहीं जान पाये कि सपा में भी प्रत्येक पद एवं प्रत्याशी बनाये जाने का उचित मूल्य निर्धारित है। जिस पार्टी को नेताजी ने अपने खून और पसीने से सींचा हो। पालिका चुनाव में फतेहपुर सदर से पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया जिसने न तो कभी आवेदन किया और न ही उसका नाम पैदल में था। जिससे स्पष्ट होता है कि किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर या मोटी रकम लेकर मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी को पूर्ण रूप से वाक ओवर देने के लिए एक डमी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया गया। जो पूर्ण रूप से समाजवादी विचारधारा का खुला विरोध करती है। इसलिए जिला नेतृत्व की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर वह अपने 183 कर्मठ समाजवादी साथियों एवं तमाम व्यापारियों के साथ अपने पद से त्याग पत्र दे रहे हैं। इसकी प्रति उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य महासचिव व जिलाध्यक्ष को भी भेजी है।