ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा सिद्ध पीठ काली वाहन मंदिर पर माता रानी के भक्तों ने 20 अप्रैल को श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का प्रारंभ कराया था 22 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ एवं 23 अप्रैल को भजन संध्या में भगवती जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारी में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पहुंचकर भंडारा ग्रहण किया खादी ग्रामोद्योग सेवा समिति मंत्री कार्यक्रम आयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि मां भगवती के चरणों में 17 कुंटल का विशाल भंडारा समर्पित किया गया जिसमें शहर के धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया