ग्राम पंचायत सदस्य देवेंद्र को ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र कसाना ने की अपशब्दों की बौछार

 

हसरत पवार/न्यूज़ वाणी ब्यूरो 

असौड़ा। जनपद हापुड़ के ग्राम असौड़ा में देवेद्र वर्तमान में ग्राम पंचायत से वार्ड नंबर 5 का सदस्य है। गांव में गंदगी को लेकर ग्राम सचिव के पास फोन किया। वार्तालाप की ग्राम सचिव ने उन्हें अपशब्द बोलकर मारने की धमकी देते हुए उन्हें ललकारा। ग्राम पंचायत सदस्य देवेंद्र ने बताया कि वह गांव के गंदगी के लिए ग्राम सचिव जितेंद्र कसाना से फोन पर बातचीत कि जिसमें ग्राम सचिव जितेंद्र कसाना आग बबूला हो गया और फोन पर ही गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगा की तूने सारे गांव का ठेका ले रखा है। तू ग्राम प्रधान है। पब्लिक का ठेकेदार है। तेरी एक पैसे की औकात नहीं। इस प्रकार अपशब्दों का प्रयोग करते हुए। मेंबर तेरा दिमाग खराब रहता है। धमकी देते हुए कहने लगा कि तू इस समय पर कहां है वहीं आता हूं। तुझे भुक्तूंगा। तुझे जहां शिकायत करनी हैं कर चाहे डीएम साहबा से शिकायत कर ले। तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रार्थी ने बताया कि इससे पूर्व भी उपरोक्त से सफाई हेतु बातचीत की तो अभद्रता व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। ग्राम सचिव ने कहा कि तेरा एससी एक्ट भी देख लूंगा। तुम पर ऐसा मुकदमा लिखा दूंगा सारी जिंदगी याद रखोगे। इस प्रकार अपशब्दों की रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास सुरक्षित रखी हुई है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य देवेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया और वह अपने परिवार की जान व माल की हिफाजत करवाने का आदेश शासन के आदेश का इंतजार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.