पीएम ने जिस वंदे भारत को रवाना किया, कांग्रेस वर्करों ने उस पर पोस्टर लगा खड़ा किया विवाद

 

 

केरल में मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिली थी। ऐसे में यह ट्रेन अपनी पहली यात्रा पूरी कर पाती उससे पहले ही विवादों से जुड़ गई। दरअसल, पलक्कड़ स्थित शोरनूर स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बोगी पर पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के कई पोस्टर चिपका दिए। हालांकि बाद में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) जवानों ने पोस्टर हटाकर मामले में केस दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। घटना मंगलवार शाम 5 बजकर 10 मिनट की है। आरपीएफ ने भाजपा युवा मोर्चा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा पर शक

इस मामले पर जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को ट्रेन में पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहा गया था। वहीं, सांसद श्रीकंदन ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना पोस्टर लगाए गए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पोस्टर चिपकाने के लिए कोई सामान नहीं था। ऐसे में साफ है कि किसी ने सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने के लिए यह किया है। श्रीकंदन ने भाजपा पर भी संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस घटना के पीछे भाजपा हो।

गीली खिड़कियों पर चिपकाए पोस्टर

कहा जा रहा है कि कांग्रेस समर्थकों का एक गुट ट्रेन के स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बारिश भी हो रही थी और उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली कांच की खिड़कियों पर पोस्टर चिपका दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.