बच्चों के लिए खतरनाक है हेल्थ ड्रिंक का मिक्सचर, बॉर्नविटा को मिला नोटिस, हो सकती है कार्रवाई

 

 

राष्ट्रीय बाल आयोग ने बच्चों के हेल्थ ड्रिंक “बॉर्नवीटा” को नोटिस जारी किया है, नोटिस में “बॉर्नवीटा” को बताया गया है कि बाल आयोग को शिकायत मिली है कि इसमें शक्कर के अलावा और जो मिक्सचर फॉर्मूला है वह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.

राष्ट्रीय बाल आयोग ने बॉर्नवीटा बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर सभी मिसलीडिंग विज्ञापन, भ्रामक, गुमराह करने वाली जानकारी और पैकेजिंग मैटेरियल पर किए गए दावे तुरंत हटाने के लिए कहा है. आयोग ने सात दिनों के भीतर विस्तृत जानकारी बाल आयोग को मेल करने या डाक से भेजने के निर्देश दिए हैं.

कार्रवाई की चेतावनी

राष्ट्रीय बाल आयोग ने बॉर्नवीटा की शिकायत FSSAI और उपभोक्ता मामलों के मुख्यायुक्त को भी आगे की कार्रवाई के लिए भेजी है. राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की ओर से बॉर्नवीटा को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि शिकायतों के मद्देनजर आयोग सीआरपीसी अधिनियम 2005 की धारा 13 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्रवाई करेगा. ये देखना होगा इस नोटिस के बाद बॉर्नवीटा का अगला कदम क्या होता है. वह देखना चाहता है कि क्या बॉर्नवीटा, विज्ञापन और भ्रामक जानकारी हटाता है या नहीं

Leave A Reply

Your email address will not be published.