बागियों पर भाजपा जिलाध्यक्ष की सर्जिकल स्ट्राईक – पूर्व चेयरमैन व जिला पंचायत सदस्य समेत पांच को छह वर्ष के लिये किया निष्कासित

फतेहपुर। निकाय चुनाव जीतने के लिये एड़ी चोटी का बल लगाए हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी की राह में रोड़े अटकाने वाले पांच बागी कार्यकर्ताओ को बाहर का रास्ता दिखाया हैं। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियो के सामने उम्मीदवार बने हुए बागियों को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कड़े तेवर दिखाते हुए अनुशासनहीता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जाने का संदेश दिया। कार्रवाई से बागियों में खलबली मच गई है। छह वर्षाे के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित होने वालों में किशनपुर के पूर्व चेयरमैन नरेश सोनकर, खखरेरू मंडल अध्यक्ष एवं मौजूदा जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, नगर पंचायत खागा से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दावेदारी कर रही पूर्व जिला मंत्री शोभा अग्रवाल, जहानाबाद निवासी किसान मोर्चा जिला मंत्री शिवकांत सविता, जहानाबाद युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कश्यप, जहानाबाद मंडल कार्य समिति सदस्य अशोक निषाद शामिल हैं। जनपद प्रभारी मंत्री राकेश सचान, जिला प्रभारी राम किशोर साहू, निकाय चुनाव संयोजक डॉ देवाशीष पटेल की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष ने अनुशात्मक कार्रवाई करते हुए बागियों को सख्त संदेश दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ने वाले बागियों से वार्ता कर उन्हें समझाने एवं मनाने का काम किया गया जिसके बाद अनुशासनहीता पाये जाने के पश्चात रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भितरघात करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी के लिये अनुशासन सबसे पहले है। अनुशासन तोड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि जनपद की सभी निकाय सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.