साढ़े बारह लाख रूपये गांजे के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार – बाइक, कार समेत छह मोबाइल फोन बरामद – उड़ीसा से गांजा लाकर मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर समेत अन्य क्षेत्र में करते थे बिक्री – गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को मिला पंद्रह हजार का ईनाम

फतेहपुर। ललौली थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार गांजा तस्करों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही पर टीम ने एक कार से गांजे की बड़ी खेप बरामद करते हुए कुल आधा दर्जन तस्करों को हिरासत में ले लिया। बरामद गांजे की कीमत लगभग साढ़े बारह लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने तस्करों के पास से बाइक, कार समेत छह मोबाइल भी बरामद किए हैं। एसपी ने इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस टीम को पंद्रह हजार रूपये का ईनाम दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस टीमंे लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करके वाहन चेकिंग अभियान चला रही हैं। मंगलवार की रात ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव व एसओजी प्रभारी अनिरूद्ध कुमार अपने-अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने कोर्राकनक मोड़ तिराहा के समीप एक बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोक लिया। जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें पंद्रह किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुड़कटवा नाला पुलिया थाना ललौली के पास से एक कार को रोक कर उसमें रखा 90 किलो गांजा भी बरामद किया है। सभी अभियुक्तों के पास से मोबाइल भी मिले हैं। एएसपी ने बताया कि बरामद 105 किलो गांजे की कीमत लगभग साढ़े बारह लाख रूपये है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम सनी बिंद पुत्र रामाश्रय बिंद निवासी पूरा मुरलीधर भरतगंज थाना मांडा जनपद प्रयागराज, गौरी शंकर प्रजापति पुत्र शीतल प्रसाद निवासी रायपुरा थाना करछना जनपद प्रयागराज, विजय शंकर प्रजापति पुत्र राजबली प्रजापति निवासी बिछड़ा बाजार थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, राजकुमार पटेल पुत्र अवधनारायण पटेल निवासी कपूर का पुरवा थाना करछना जनपद प्रयागराज, योगेश प्रताप सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी मदनापुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी व प्रशांत सोनी पुत्र रमेश चंद्र सोनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी बताया। एएसपी ने बताया कि तस्कर उड़ीसा प्रांत से गांजा लाकर मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर समेत आस-पास के अन्य जनपदों में बेंचते थे। उन्होने बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पंद्रह हजार रूपये का ईनाम दिया है। बरामदगी करने वाली टीम में ललौली थाना प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, शाहनवाज हुसैन, कांस्टेबल राम कुमार, नर सिंह, आशीष यादव, अजीत कुमार, जयभगवान, हिमांशु यादव के अलावा एसओजी के हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल फूलचंद्र व अतुल त्रिपाठी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.