टिकट न मिलने पर गुस्साए कार्यकर्ता सिर मुंडवा कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन 

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

 

तिंदवारी/बांदा। टिकट न मिलने पर एक कार्यकर्ता का अनोखा विरोध देखने को मिला है। गुस्साए कार्यकर्ता ने विरोध में उसने अपना मुंडन करा डाला और पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ता का कहना वह भाजपा में पिछले 17 वर्षों से लगातार काम कर रहा है, उसकी पत्नी भी पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है, उसने नगर पंचायत तिंदवारी से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था लेकिन टिकट नही मिला। जिस कारण उसने अपना मुंडन कराकर अनोखा विरोध किया है। उसने मुंडन कराने से पहले सोशल मीडिया में पोस्ट भी की थी।

 

दरअसल मामला बाँदा जिले की तिंदवारी नगर पंचायत का है जहाँ पिछले 17 सालों से प्रीतम गुप्ता भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है निकाय चुनाव में उन्होंने टिकट के लिए आवेदन भी किया था पर पार्टी ने टिकट किसी और को दे दिया प्रीतम गुप्ता पार्टी के बड़े सदस्यों से नाराजगी व्यक्त करने के लिए आज अपना सर मुंडवा लिया साथ ही प्रीतम गुप्ता ने ये आरोप भी लगाया है जिसमे टिकट पैसा लेकर दिया गया है प्रीतम गुप्ता ने बताया कि मैं भाजपा के साथ लगातार 17 सालो से काम कर रहा हु और मेरी पत्नी पिछले 10 सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता है हमने पार्टी की इतने सालों से सेवा की है और निकाय चुनाव में हमने टिकट के।लिए आवेदन किया था पर हमें टिकट न देकर किसी और को टिकट दे दिया गया पार्टी के वरिष्ठ अधिकारीयो ने टिकट 15 लाख रुपये लेकर किसी और को दे दिया जिससे मैं काफी दुखी हूं और इसी कारण मैं अपना सर मुंडवा कर विरोध प्रकट करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.