भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा ने 10 सूत्रीय मांग पत्र वीडियो को सौंपा

 

मिर्जापुर। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के आह्वान पर सभा एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर सांकेतिक धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त खंड विकास अधिकारी रमाकांत को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से न्यूनतम मजदूरी दर कानून बनाने और उसे प्रभावी तरीके से लागू किए जाने एवं मनरेगा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 429 रूपए किए जाने,खाद्य सुरक्षा कानून मजबूत किए जाने,बृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन तीन हजार रुपए महीना किए जाने, प्रधानमंत्री आवास की राशि पांच लाख रुपए किए जाने, गरीब एवं बीपीएल परिवारों का बिजली बिल माफ किए जाने, महंगाई पर रोक एवं स्वास्थ्य और शिक्षा का निजीकरण बंद किए जाने और विकास खंड के ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत किए जाने, दशकों से भूमि में बसे गरीबों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान मनोज कुमार, रवि शंकर भारती, रामकेश, छविराम, शुकंदर, बुधना, गिरधारी, रामकृपाल, रामहौल, गुड्ढा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.