कमिश्नर व आईजी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का लिया जायजा – समय से व्यवस्थाएं पूर्ण करने की दी हिदायत

फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सुव्यवस्थित एवं सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश ने संयुक्त रूप से राजकीय इंटर कालेज में नगर पालिका परिषद सदर, नगर पंचायत बहुआ व असोथर हेतु बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि मतगणना स्थल पर समय से बैरीकेटिंग करा ली जाय। उन्होंने सभी मूलभूत सुविधाओं को देखा और कहा कि प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्रवेश-निकास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे। साथ ही मतगणना टेबलों को समय से लगवा लिया जाये। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मतगणना सकुशल व निष्पक्ष ढंग से करायी जाये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.