पत्नी निकली पति की कातिल,दो साथियों सहित गिरफ्तार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में थाना अतर्रा क्षेत्र में दिनांक 17/18.04.2023 की रात्रि को हुई लिपिक की हत्या का थाना अतर्रा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी व उसके अन्य 02 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 17/18.04.2023 की रात्रि में कस्बा अतर्रा के रहने वाले हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा में तैनात लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू चौरिहा की उनके घर में सोते समय अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी । इस संबंध में थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था । घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी कुछ दिन पूर्व शुकुलकुआं थाना को0 नगर के रहने वाले संजय सिंह के साथ फेसबुक के माध्यम से मित्रता हुई थी तथा दोनों इसी वर्ष माह जनवरी व मार्च में 02 बार मिले भी थे । मृतक की पत्नी की मृतक के साथ बनती नहीं थी और वह खुलकर जीना चाहती थी । सम्पत्ति व पति को मारकर उसके स्थान पर नौकरी पाने की लालच में उसने अपने फेसबुक मित्र संजय व एक अन्य साथी राघवेन्द्र के साथ मिलकर लिपिक की हत्या की योजना काफी दिनों से बना रहे थे । अभियुक्त संजय वर्ष 2021 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था तथा वर्तमान में दिल्ली में रहता था । अभियुक्तों द्वारा अपने सामान्य मोबाइल नम्बरों का प्रयोग न करके गोपनीय सिमकार्ड के माध्य़म से एक दूसरे से बातचीत की जाती थी । दिनांक 11.04.2023 से ही संजय व राघवेन्द्र अतर्रा में आकर रुके थे तथा प्रतिदिन मृतक की पत्नी के साथ हत्या की योजना बनाते थे । दिनांक 17/18.04.2023 की रात्रि में मृतक शराब के नशे में सो गया था । मृतक की पत्नी ज्योति ने सुनहरा अवसर देखते हुए सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बन्द कर दिया तथा डीवीआर को गायब कर दिया व अन्य दोनों अभियुक्तों को पिछले दरवाजे से अन्दर बुला लिया । तीनों ने मिलकर लिपिक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और संजय व राघवेन्द्र वहां से फरार हो गये । मृतक की पत्नी पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार रोती रहती थी तथा किसी प्रकार का बयान नहीं देती थी । और अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाती थी । आज दिनांक 27.04.2023 को भी वह अपने देवर पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अतर्रा पर प्रार्थना पत्र देने आई थी इसी दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया । अन्य 02 अभियुक्तों को हाई-वे ढाबा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से गोपनीय सिमकार्ड लगे हुए 03 अदद् मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू बरामद हुए हैं । बताते चलें कि ज्योति चौरिहा पत्नी स्व0 प्रदीप उर्फ रामू चौरिहा निवासी कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा । (मुख्य अभियुक्ता/मृतक की पत्नी ) 2. संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी शुकुल कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । (थाना कोतवाली नगर का वांछित) 3. राघवेन्द्र सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र चन्द्रशेखर निवासी रसड़ा थाना पैलानी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। अभियुक्तों के कब्जे से गोपनीय सिमकार्ड लगे हुए 03 मोबाइल फोन
आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-मे श्री मनोज कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक अतर्रा निरीक्षक श्री राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक मनीष रावत उप निरीक्षक सुजीत कुमार चौरसिया हेड कांस्टेबल कुलदीप पटेरिया हेड कांस्टेबल अश्वनी प्रताप एसओजी हेड कांस्टेबल नीतेश समाधिया एसओजी हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह एसओजी
कांस्टेबल भानू प्रकाश एसओजी
कांस्टेबल सत्यम गुर्जर एसओजी कांस्टेबल सूर्यांश एसओजी कांस्टेबल आशीष शर्मा एसओजी
कांस्टेबल विश्वनाथ कांस्टेबल अजय पाण्डेय कांस्टेबल शिव प्रसाद महिला कांस्टेबिल ज्योति उपाध्याय सहित 16 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
बता दें कि
संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी शुकुल कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा का अपराधिक इतिहास इस तरह से है मु0अ0सं0 513/2021 धारा 376डी भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.