मैनपुरी से इटावा आ रही दो कारों को सैफई पुलिस द्वारा रोक कर चैक किया तो गाडियों से कुल 5,10,000/- रुपये बरामद

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस टीम एवं राजस्व विभाग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5,10,000 रुपये बरामद किये गये ।
आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार समस्त जनपद में अन्य जनपदों की सीमा पर विशेष चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में थाना सैफई पुलिस टीम एवं राजस्व विभाग टीम द्वारा संयुक्त रुप से हैबरा बाईपास पर चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान एक हुण्डई औरा कार संख्या UP75AN8002 से 2,10,000/- रू0 जो जसवंतनगर से इटावा की ओर तथा दूसरी किया सोनेट कार संख्या UP75AQ4050 से 3,00,000/- रू0 जो करहल मैनपुरी से इटावा आ रही थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों कारों को रोक कर चैक किया तो गाडियों से कुल 5,10,000/- रुपये बरामद हुये । पुलिस टीम द्वारा गाडी चालक से उक्त धन राशि के संबंध में पूछताछ की गयी तो गाडी चालक उक्त धन राशि उसके पास होने की कुछ भी तथ्यात्मक कारण नही बता सका ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.