दबंगो ने जे सी बी से ढ़हाया गरीब का आशियाना , पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला बांदा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर से प्रकाश में आया है जहां पर आज पीड़ित मोहम्मद शब्बीर पुत्र स्व० मोहम्मद वसीर निवासी ग्राम महुवा थाना गिरवा जिला बाँदा के मूल निवासी ने बताया कि 8 अप्रैल -2023 को
अभियुक्तगण द्वारा धमकी दी गयी कि अपना घर खाली कर दो क्याकि मेरा भी बगल
में प्लॉट है अपना और तुम्हारा मिलाकर प्लॉट बेंचना है अच्छे दाम मिलेंगे पीड़ित ने
विरोध करते हुए पुलिस चौकी खुरहण्ड में शिकायती पत्र दिया पर पुलिस की मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई।
दिनांक 27.04.2023 को समय
लगभग सुबह 10 बजे अचानक अभियुक्तगण – शबीब बक्स , शहीद बक्स ,असलम पुत्रगण स्व0 नवी बक्स उर्फ कल्लू , मोहम्मद दानिस उर्फ गुड्डू मोहम्मद,रासिद उर्फ राजू ,,-अमन पुत्रगण शबीब बक्स ,-शकील पुत्र शहीद बक्स , इमामन पत्नी शहीद बक्स, शबीब बक्स की पत्नी नाम अज्ञात ,असलम की पत्नी नाम अज्ञात निवासी ग्राम महुवा थाना गिरवां जिला बाँदा पीड़ित के घर मे जे०सी०बी०
मशीन को लेकर आ गये और बिना कोई सूचना दिए मशीन द्वारा पीड़ित का पैतृक मकान
आकर तोडवाने लगे पीड़ित द्वारा व पीडित के परिवार द्वारा रोके जाने पर अभियुक्तगण
गाली गलौज करते हुए पीडत के पैतृक मकान पर जे०सी०बी० मशीन चलवा दिया और
घर गिरवा दिया।
पीडित‌ के विरोध करने पर अभियुक्तगणों द्वारा पीड़ित व पीड़ित के
परिवार पर गाली गलौज व लाठी डन्डों से मारपीट की घटना का अन्जाम देने लगे
इस घटना के दौरान जो अभियुक्तगणों द्वारा पीडित के मकान को तोड़ दिया था ,उसी
मकान पर पीड़ित की गृहस्थी रखी हुई थी ,जिसकों अभियुक्तगणों द्वारा लूटकर / छीनकर
ले जाया गया लूटने के दौरान पीड़ित की पत्नी, पुत्री बहू व दो नाबालिग बच्चो को
भी गाली गलौज और मारपीट व की गयी व अभियुक्तगणों द्वारा जान से
मार डालने की धमकी, गाली गलौज करते हुए जाने लगे और कहने लगे कि यह जो तुम्हारा पैतृक घर है इस पर मैने कब्जा कर लिया यदि तुमने कोई कानूनी
कार्यवाही की तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे इस घटना की सूचना
पीड़ित द्वारा चौकी प्रभारी खुरहण्ड को दी गयी ,जिस पर पुलिस द्वारा पीड़ित को ही
हिदायत दी गयी कि तुम अपना पैतृक गिरे हुए मकान का निर्माण नहीं करवाओगें।
यदि तुमने ऐसा किया तो तुमको जेल भेज देंगे।
पीड़ित एक गरीब मजदूर व्यक्ति है जो किसी तरह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता
है।
अभियुक्तगण अपराधी प्रवत्ति के लोग है व भू-माफिया एवं अवैध रूप से कृषि भूमि मकान व प्लॉट पर कब्जा करके बेचने का व्यवसाय करते है।
पीड़ित को अभियुक्तगणों द्वारा दी गई धमकी व मारपीट से पीड़ित व पीड़ित के परिवारजन‌ अत्यंत भयभीत हैं । दबंग अभियुक्तगणों से पीड़ित और पीड़ित के परिवार को जान का खतरा है बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.