आचार संहिता का खुलेआम हो रहा उल्लंघन,मिठाई के डिब्बों से किया जा रहा प्रचार प्रसार,कांग्रेस नेता राजेश दीक्षित ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी ने मिठाई के डिब्बों से किया प्रचार प्रसार,आचार संहिता का खुलेआम किया उल्लंघन जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस राजेश दिक्षित।
बांदा में निकाय चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं प्रचार प्रसार जोरों से शुरू है वही भाजपा प्रत्याशी मालती बासू के ऊपर आरोप लगा है की जिनके मिठाई की दुकानें हैं जहां से डिब्बों द्वारा प्रचार करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता राजेश दीक्षित ने प्रशासन से की है
भारतीय जनता पार्टी ने बांदा सदर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर जिस प्रत्याशी को चुनाव टिकट दिया है उन पर मिठाई के डिब्बों द्वारा प्रचार करने का आरोप लगा है जो कि साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है नियम यह है कि जब आचार संहिता लागू होती है तो आप किसी भी प्रकार से चाहे प्रलोभन हो या पोस्टर, पर्ची द्वारा प्रचार प्रसार नहीं कर सकते हैं।नगर में कहीं भी ना ही कहीं बटवा सकते हैं और ना ही पोस्टर लगाए जा सकते हैं यहां तक की कि आप अपने पार्टी सिंबल व झंडे का भी प्रयोग नहीं कर सकते हैं पर भाजपा प्रत्याशी ने अपनी मिठाई की दुकान की आड़ पर प्रचार प्रसार किया है इसी बात की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता राजेश दीक्षित जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पास पहुंचे और कार्यवाही की मांग की है।