मरौली खंड 6 में गरज रही दैत्याकार मशीनें वैध की आड़ में चल रहा लगातार अवैध खनन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा।सरकारी आदेशों की खिल्ली उड़ा रहा खनन माफिया नदी के जल एवं जलीय जीव जंतुओं के ऊपर मंडरा रहा भारी संकट ।

जिले के थाना माटौंध अन्तर्गत मरौली खंड संख्या 6 और भवानी पुरवा में वैध की आड़ में चल रहा लगातार अवैध खनन भारी भरकम मशीनों समेत लोडिंग प्वाइंट से ही ओवरलोड ट्रकों की हो रही धमाचौकड़ी जिससे सरकार के राजस्व की हो रही हानि माफिया के रसूख के चलते असलहा धारियों की निगरानी में लगातार अवैध खनन को किया जा रहा लेकिन जिले के आला अधिकारी फिर भी मेहरबान हैं कहने को तो यूं ही छोटी मोटी कार्यवाही करके अधिकारी वाहवाही लूटते हैं। लेकिन मरौली खंड संख्या 6 और भवानी पुरवा में लगातार चल रही अनियमितता को नजर अंदाज कर रहे जिले के आला अधिकारी लगातार ग्रामीणों की शिकायत आने के बावजूद व समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी जिले के आला अधिकारी मौन धारण किए हैं ।बताते चले कि खनन का भी एक मानक होता है खनन करना कोई जुर्म नहीं है। इसलिए सरकार ने ई टेंडर की व्यवस्था की है कि छोटे बड़े मोरम व्यापारी मोरम धंधे में अपना भाग आजमाइश कर सकें मगर यहां रसूख वालों के चलते किसी भी ईमानदार मोरम व्यापारी की एक भी नहीं चलती वो अपने रसूख के दम पर एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर मनमानी करने पर उतारू है। जैसे कि बांदा के उस पार बांदा जनपद के थाना मातौंध क्षेत्र में कुछ खादानो में अवैध खनन का बेहतरीन मंजर देखा जा सकता है जिसे देखना हो अवैध खनन का मंजर वो मरौली खंड संख्या 6 में बाखूब- दीदार करें मौके पर जाकर नजर आएगा मानक से विपरीत खनन बाजार शाम होते ही नदी की जलधारा में रात में अंधेरे के सन्नाटे पर उतर जाती है दैत्याकार मशीनें फिर सारी रात पानी से मोरम निकाली जाती है जिससे पानी की जलधारा तो रुक ही रही है साथ ही जलीय जीव जंतुओं के उपर भी खतरा मड़रा रहा है और जिले के रास्तों का भी बुरा हाल हो रहा है जिससे सड़के जर्जर हो रही फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे है जिससे खनन माफियाओं के हौसले हो रहे बुलंद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.