फतेहपुर। शनिवार को नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए श्री कृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर, दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय, खम्भापुर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के समग्र विकास हेतु सभी मतदाताओं को चार मई को मतदान करने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला महामंत्री महिला मोर्चा सुनिधि तिवारी व संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया। शुभारम्भ राहुल सिंह, सुनिधि तिवारी व मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मॉ शारदे की प्रतिमा में माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके किया। राहुल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान आपका अधिकार है कर्तव्य और भविष्य भी हैं ऐसे में इस अहमियत को जेहन में रख कर मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाता लोकतंत्र का मूल आधार होता है। मतदान निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की विधि है। सुनिधि तिवारी ने मतदाताओं को बताया कि किस तरह साफ छवि वाले व्यक्ति को मत देना है। प्रबन्धक सीताराम यादव ने कहा कि निर्भय होकर स्वच्छ छवि वाले सुशिक्षित, कर्मठ एवं ईमानदार को प्रत्याशी को मत देने का आग्रह किया। इस अवसर पर सुमन देवी, सर्वेश कुमार, राजकरन, चंचल, अनुज कुमार, आशा देवी, रेनू, लक्ष्मी मौर्या, माया गुप्ता, हेमन्त सिंह व हरिपूजन सहित दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।