उड़नदस्ता व निगरानी टीम में चला रही चेकिंग अभियान – नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री, अभिलेख के साथ लेकर चलें नगदी
फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति द्वारा गठित उड़नदस्ता व निगरानी टीम लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करके चेकिंग अभियान चला रही है हालांकि अभी तक अभियान में किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। टीम ने सूचित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि नगदी लेकर चले तो उसके अभिलेख साथ रखें। अन्यथा संबंधित प्राविधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी।
उड़नदस्ता व निगरानी टीमों ने जनपद के विभिन्न हिस्सों/चेक पोस्टों में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। जहानाबाद कस्बा में संजय श्रीवास्तव, बहुआ कस्बा में जितेन्द्र कुमार सोनी, महिचा मंदिर खागा में शत्रुजीत सिंह, बिंदकी कस्बा ललौली चौराहा में छोटेलाल, वर्मा चौराहा फतेहपुर शहर में अजय प्रताप सिंह, किशुनपुर में प्रियदर्शी गौतम, कारीकान धाता में दिलीप कुमार, प्रेममऊ कटरा असोथर में संजीव मिश्रा, रक्षपालपुर में हरिकेश गौतम आदि ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जॉच करते हुए मुस्तैदी से निगरानी का कार्य किया। जाँच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री इत्यादि की बरामदगी नहीं हुयी। मतदाताओं के साथ ही जनमानस का आहवान किया कि यदि वे अपने साथ नगदी ले जा रहें हैं तो उसके अभिलेख अपने साथ लेकर चलें। ताकि किसी भी अप्रिय कार्यवाही का सामना न करना पड़े अन्यथा संदेहास्पद धनराशि के प्राप्त होने की दशा में संबंधित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।